कोलकाता. सामाजिक संस्था प्रेम मिलन (कोलकाता) ने अपने सेवा कायार्ें में विस्तार करते हुए रविवार को उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम एवं बेलघरिया इलाके में जरूरतमंदों को ह्विलचेयर एवं चश्मा मुहैया करा कर उन्हें सहज जीवन जीने के लायक बनाया. प्रेम मिलन की ओर से आवश्यक चीजें वितरण सामरोह में चार सौ पचास से ज्यादा जरूरतमंदों को चश्मा एवं 11 लोगों को ह्विल चेयर दी गयी. इस मौके पर समाजसेवी गुणमाला पटौदी, सुधा जैन, मीणा जैन, पद्मा जैन, आशा जैन, सुनीता जैन, उषा जैन, हरिप्रकाश सोनी, प्रदीप अग्रवाल, विनीता अग्रवाल और प्रेम मिलन के सचिव चंद्रकांत सराफ समेत कई जानेमाने लोग बतौर अतिथि मौजूद थे. कार्यक्र म का संचालन करते हुए प्रेम मिलन के सचिव चंद्रकांत सराफ ने कहा कि 22 मार्च को जिन 594 लोगों की आंखों की जांच की गयी थी, उन्हीं में से 450 लोगों को चश्मा दिया गया है. कार्यक्र म को सफल बनाने में कुसुम जैन, मैना जैन, किरण जैन, सुशीला नहाता, ऋ षव अग्रवाल, ऋ षिका अग्रवाल, संजय अग्रवाल, कमल कांत मोदी, रतन जायसवाल और पवन खेमका समेत संस्था के कई सदस्य सक्रि य रहे.
जरूरतमंदों को प्रेम मिलन ने दिया ह्विल चेयर
कोलकाता. सामाजिक संस्था प्रेम मिलन (कोलकाता) ने अपने सेवा कायार्ें में विस्तार करते हुए रविवार को उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम एवं बेलघरिया इलाके में जरूरतमंदों को ह्विलचेयर एवं चश्मा मुहैया करा कर उन्हें सहज जीवन जीने के लायक बनाया. प्रेम मिलन की ओर से आवश्यक चीजें वितरण सामरोह में चार सौ पचास से […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है