हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर के महिषादल थाना इलाके के जालीसाइर के करीब सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गयी व एक अन्य घायल हो गया. मंगलवार सुबह 10 बजे यह हादसा हुआ. बताया जाता है कि महिषादल से नंदकुमार की ओर एक बाइक पर दो लोग सवार होकर जा रहे थे. बाइक ने नियंत्रण खोकर एक साइकिल को धक्का मारा. पीछे से 10 चक्के की एक लॉरी ने बाइक को धक्का मारा. मौके पर ही एक बाइक सवार की मौत हो गयी व दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पहले बासुलिया ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे तमलुक में चिकित्सा के लिए ले जाया गया. तमलुक के एक नर्सिंग होम में उसकी मौत हो गयी. मृतकों के नाम अभिजीत मल्लिक (26) व शांतनु मल्लिक (28) हैं. उनका घर महिषादल थाना इलाके के बेतकुंडू गांव में है. घायल साइकिल सवार का नाम मदनमोहन घोड़ाई है. वह नंदकुमार के कड़क गांव का रहनेवाला है. स्थानीय लोगों का आरोप ह कि रास्ते के दोनों ओर बालू, ईर्ंट रखने की वजह से ऐसे हादसे लगातार हो रहे हैं.
सड़क हादसे में दो की मौत
हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर के महिषादल थाना इलाके के जालीसाइर के करीब सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गयी व एक अन्य घायल हो गया. मंगलवार सुबह 10 बजे यह हादसा हुआ. बताया जाता है कि महिषादल से नंदकुमार की ओर एक बाइक पर दो लोग सवार होकर जा रहे थे. बाइक ने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है