हल्दिया. एक गृहवधू की गला दबा कर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने उसके पति व सास को गिरफ्तार किया है. सोमवार को दोनों को तमलुक अदालत में पेश किया गया. जज ने पति रामकृष्ण हाजरा को सात दिनों की पुलिस हिरासत तथा सास कृष्णा हाजरा को 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया. घटना नंदकुमार के हिताईबसान गांव की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दो वर्ष पहले तमलुक के दक्षिण चड़ा शंकरआड़ा गांव की बासंती माइति की बेटी पुतुल (27) के साथ रामकृष्ण हाजरा की शादी हुई थी. आरोप है कि पेशे से लॉरी चालक रामकृष्ण अपनी पत्नी पर अत्याचार करता था. पुतुल की मां बासंती माइति का आरोप है कि उसकी बेटी की गला दबा कर हत्या की गयी है. इसी आरोप के आधार पर पुलिस ने यह गिरफ्तारी की.
गृहवधू की हत्या के आरोप में पति व सास गिरफ्तार
हल्दिया. एक गृहवधू की गला दबा कर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने उसके पति व सास को गिरफ्तार किया है. सोमवार को दोनों को तमलुक अदालत में पेश किया गया. जज ने पति रामकृष्ण हाजरा को सात दिनों की पुलिस हिरासत तथा सास कृष्णा हाजरा को 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है