मुकुल राय से फिर होगी पूछताछ!

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के आय-व्यय के हिसाब की जानकारी राष्ट्रीय महासचिव सुब्रत बख्शी से हासिल करने के बाद सीबीआइ की तरफ से फिर पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल राय से पूछताछ किये जाने की संभावना है. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक सोमवार दोपहर तक सुब्रत बख्शी को लिखित पत्र भेज दिया जायेगा. इसका जवाब मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 6:57 AM
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के आय-व्यय के हिसाब की जानकारी राष्ट्रीय महासचिव सुब्रत बख्शी से हासिल करने के बाद सीबीआइ की तरफ से फिर पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल राय से पूछताछ किये जाने की संभावना है. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक सोमवार दोपहर तक सुब्रत बख्शी को लिखित पत्र भेज दिया जायेगा. इसका जवाब मिलने के बाद इस बारे में मुकुल राय से पूछताछ होगी, क्योंकि इसके पहले तृणमूल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद पर वही थे.
ऐसी स्थिति में अभी पार्टी की ओर से जो जानकारी उन्हें मिलेगी, उसमें कितनी सच्चई है, इस बारे में पूछताछ के लिए मुकुल राय को फिर से सीबीआइ दफ्तर बुलाया जायेगा.