दोषियों को सजा देने की मांग की

कोलकाता. एक वृद्ध नन के साथ सामूहिक दुष्कर्म की निंदा करते हुए भाजपा के मानवाधिकार सेल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कुमार नंदन ने कहा कि यह घटना इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना है. इसकी जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए उन्होंने कहा ऐसी घटनाओं पर सभी को एक जुट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 9:04 PM

कोलकाता. एक वृद्ध नन के साथ सामूहिक दुष्कर्म की निंदा करते हुए भाजपा के मानवाधिकार सेल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कुमार नंदन ने कहा कि यह घटना इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना है. इसकी जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए उन्होंने कहा ऐसी घटनाओं पर सभी को एक जुट होकर विरोध करना चाहिए. राज्य में कहीं भी कुछ होता है तो तृणमूल कांग्रेस की कोशिश रहती है कि वह उस मामले को भाजपा से जोड़े. लेकिन भाजपा कि ऐसी कोशिशें कभी कामयाब नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इस घटना से पता चलता है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति कैसी है. उन्होंने कहा कि अगर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं दी जायेगी तो भाजपा मानवाधिकार सेल के कार्यकर्ता रास्ते पर उतर कर आंदोलन करेंगे.