कोलकाता. मिनाखां थाना क्षेत्र के जयग्राम मोड़ के नजदीक कोलकाता-बासंती रोड पर एक ट्रक के धक्के से एक युवक की मौत हो गयी. यह घटना मंगलवार रात 10 बजे हुई. मृतक का नाम साबिर मोल्ला (28) बताया गया है. वह मिनाखां थाना के धतुरदह गांव का रहनेवाला था. वह मंगलवार रात मोटरसाइकिल से मालंचो से बसंती रोड से होते हुए घर लौट रहा था, तभी जयग्राम मोड़ के नजदीक कोलकाता की ओर आ रहे एक ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी.
ट्रक के धक्के से युवक की मौत
कोलकाता. मिनाखां थाना क्षेत्र के जयग्राम मोड़ के नजदीक कोलकाता-बासंती रोड पर एक ट्रक के धक्के से एक युवक की मौत हो गयी. यह घटना मंगलवार रात 10 बजे हुई. मृतक का नाम साबिर मोल्ला (28) बताया गया है. वह मिनाखां थाना के धतुरदह गांव का रहनेवाला था. वह मंगलवार रात मोटरसाइकिल से मालंचो से […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है