श्यामपुकुर : नौकरानी ने मालिक के घर में लगायी फांसी
कोलकाता. काम के दौरान मालिक के घर में फांसी लगा कर नौकरानी ने जान दे दी. मृतक की शिनाख्त मिनती पाल (30) के रूप में हुई है. घटना श्यामबाजार के एपीसी रोड इलाके में मंगलवार देर रात घटी. घटना की खबर पाकर श्यामपुकुर थाने की पुलिस ने वहां पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर […]
कोलकाता. काम के दौरान मालिक के घर में फांसी लगा कर नौकरानी ने जान दे दी. मृतक की शिनाख्त मिनती पाल (30) के रूप में हुई है. घटना श्यामबाजार के एपीसी रोड इलाके में मंगलवार देर रात घटी. घटना की खबर पाकर श्यामपुकुर थाने की पुलिस ने वहां पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को मकान मालकिन ने बताया कि पांच वर्ष से यह नौकरानी उसके साथ रह कर काम कर रही थी. वह मेदिनीपुर की रहने वाली थी. कुछ दिन से आर्थिक किल्लत से वह जूझ रही थी. मंगलवार रात को उसकी कोई खबर नहीं मिलने पर उसकी तलाश शुरू हुई. कुछ समय की खोजबीन के बाद इमारत के छत पर उसका शव फंदे से लटके हालत में देखा गया, जिसके बाद पुलिस को खबर दी गयी. इसकी जानकारी मिनती के घरवालों को दे दी गयी है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के पीछे के कारण का खुलासा हो सकेगा.
