हावड़ा. बर्न स्टैंडर्ड कंपनी से निकाले गये 176 श्रमिकों को वापस रखने की मांग को लेकर अनशन कर रहे दो श्रमिक बीमार हो गये. दोनों को हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. उनके नाम रवींद्रनाथ कयाल (50) व मंशा दे (42) हैं. दोनों की स्थिति पहले से बेहतर बतायी गयी है. मालूम रहे कि 11 फरवरी से यहां क्रमिक अनशन जारी था. सोमवार से आमरण अनशन किया जा रहा है. बर्न स्टैंडर्ड वर्कर्सयूनियन के नेता राजन सिंह ने बताया कि मांग नहीं माने जाने तक अनशन जारी रहेगा. श्री सिंह ने कहा कि अब तक प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं हुई है. अनशनकारियों में यूनियन के उपाध्यक्ष गोपाल भट्टाचार्य भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अनशन पर बैठे श्रमिकों की तबीयत धीरे-धीरे बिगड़ रही है.
दो अनशनकारी बीमार (फो 4)
हावड़ा. बर्न स्टैंडर्ड कंपनी से निकाले गये 176 श्रमिकों को वापस रखने की मांग को लेकर अनशन कर रहे दो श्रमिक बीमार हो गये. दोनों को हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. उनके नाम रवींद्रनाथ कयाल (50) व मंशा दे (42) हैं. दोनों की स्थिति पहले से बेहतर बतायी गयी है. मालूम रहे […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है