गिरीश पार्क : महिला का 13 हजार रुपये से भरा बैग गायब

कोलकाता. राशन दुकान में खड़ी एक महिला का रुपये से भरा बैग चोर ले उड़ा. घटना गिरीश पार्क इलाके के राजेंद्र मल्लिक स्ट्रीट में घटी. पीडि़त महिला का नाम सुल्ताना बेगम है. घटना के बाद उसके परिवार की तरफ से मोहम्मद अहमद अली नामक युवक ने गिरीश पार्क थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 11:02 PM

कोलकाता. राशन दुकान में खड़ी एक महिला का रुपये से भरा बैग चोर ले उड़ा. घटना गिरीश पार्क इलाके के राजेंद्र मल्लिक स्ट्रीट में घटी. पीडि़त महिला का नाम सुल्ताना बेगम है. घटना के बाद उसके परिवार की तरफ से मोहम्मद अहमद अली नामक युवक ने गिरीश पार्क थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में पुलिस को युवक ने बताया कि रविवार को राशन की दुकान में सुल्ताना खड़ी थी. अचानक ध्यान भटकने से उसके पास मौजूद बैग गायब हो गया. उस बैग में 13 हजार रुपये थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.