फैंसी मार्केट: रेड करने पहुंची थी पुलिस की टीम, बेरहमी से पीटे गये पुलिसकर्मी

कोलकाता: वाटगंज थाना क्षेत्र के फैंसी मार्केट में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के ब्रांड का गलत इस्तेमाल कर नकली उत्पाद बेचे जाने की शिकायत पर रेड करने पहुंची पुलिस टीम पर बुधवार शाम जानलेवा हमला किया गया. पुलिसकर्मियों को घेर कर बुरी तरह पीटा गया. घटना में कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 7:22 AM
कोलकाता: वाटगंज थाना क्षेत्र के फैंसी मार्केट में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के ब्रांड का गलत इस्तेमाल कर नकली उत्पाद बेचे जाने की शिकायत पर रेड करने पहुंची पुलिस टीम पर बुधवार शाम जानलेवा हमला किया गया. पुलिसकर्मियों को घेर कर बुरी तरह पीटा गया. घटना में कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) के सात पुलिसकर्मी घायल हो गये.

घायलों में एआरएस विभाग के इंस्पेक्टर सौम्मो ठाकुर, दो सब इंस्पेक्टर प्रसून दे सरकार और सुमित भट्टाचार्य, दो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल शामिल हैं. सभी को खिदिरपुर इलाके के एक निजी अस्पताल में भरती करवाया गया है. इसमें सुमित भट्टाचार्य समेत तीन की हालत नाजुक बतायी गयी है. इलाके में रैफ तैनाती कर दी गयी है. पुलिस ने फैयाज खान उर्फ राजू नाम एक युवक को गिरफ्तार किया है. मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने की शिकायत दर्ज करायी गयी है.

क्या है मामला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक प्रमुख मोबाइल कंपनी की तरफ से ब्रांड का दुरुपयोग कर नकली मोबाइल फैंसी मार्केट में बेचे जाने की शिकायत कोलकाता हाइकोर्ट में की गयी थी. अदालत में याचिका दायर कर कंपनी ने हर महीने लाखों रुपये का नुकसान होने की बात कही थी. इस पर अदालत ने पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. अदालत के इस निर्देश के बाद लगभग एक माह पूर्व प्रवर्तन शाखा (इनफोर्समेंट डिपार्टमेंट) के कर्मी फैंसी मार्केट में रेड करने पहुंचे थे. उस समय भी इलाके के बदमाशों ने उन पर हमला किया था, जिससे आबकारी शाखा के कर्मचारी भागने पर मजबूर हुए थे.

सूत्रों के मुताबिक, लालबाजार की पुलिस टीम ने मामले को हाथ में लेकर बुधवार को फैंसी मार्केट में छापेमारी कर नकली मोबाइल बनाने में शामिल आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंचे थी. इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिसकर्मियों को सड़क पर पटक कर लाठी व रड से पीटा गया. यही नहीं, ेएक पुलिसकर्मी के पैर पर मोटरसाइकिल चढ़ा दी गयी. बाद में बड़ी संख्या में फोर्स के पहुंचने पर फैयाज खान उर्फ राजू को गिरफ्तार किया गया. इलाके में रैफ को तैनात कर हालात सामान्य किया गया. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.