सीबीआइ ने सारधा मामले में सेबी के एक पूर्णकालिक सदस्य से पूछताछ की

नयी दिल्ली/कोलकाता. सीबीआइ ने सोमवार को स्टाक बाजार नियामक सेबी के एक पूर्णकालिक सदस्य से करोडों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की.एजेंसी सूत्रों ने बताया कि सेबी के पूर्णकालिक सदस्य राजीव अग्रवाल से सीबीआइ की विशेष जांच टीम ने कोलकाता में पूछताछ की. जांच टीम का नेतृत्व संयुक्त निदेशक राजीव सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 1:02 AM

नयी दिल्ली/कोलकाता. सीबीआइ ने सोमवार को स्टाक बाजार नियामक सेबी के एक पूर्णकालिक सदस्य से करोडों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की.एजेंसी सूत्रों ने बताया कि सेबी के पूर्णकालिक सदस्य राजीव अग्रवाल से सीबीआइ की विशेष जांच टीम ने कोलकाता में पूछताछ की. जांच टीम का नेतृत्व संयुक्त निदेशक राजीव सिंह कर रहे थे. सूत्रों ने कहा कि एजेंसी अब तक सेबी के कई वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है. लेकिन यह पहला मौका है कि उसने सेबी के एक पूर्णकालिक सदस्य से पूछताछ की है.