तृणमूल कार्यालय के करीब से बम बरामद

हल्दिया. तृणमूल पार्टी कार्यालय के करीब से बम व बम तैयार करने का पदार्थ बरामद किया गया. घटना पांसकुड़ा की है. पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस ने शनिवार देर रात को अभियान चला कर छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के करीब से तृणमूल पार्टी कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 9:03 PM

हल्दिया. तृणमूल पार्टी कार्यालय के करीब से बम व बम तैयार करने का पदार्थ बरामद किया गया. घटना पांसकुड़ा की है. पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस ने शनिवार देर रात को अभियान चला कर छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के करीब से तृणमूल पार्टी कार्यालय (आइएनटीटीयूसी कार्यालय) के करीब से बम व बम तैयार करने का पदार्थ बरामद किया. आरोप लगाया जा रहा है कि तृणमूल की आंतरिक गुटबाजी की वजह से इन विस्फोटकों को इकट्ठा किया गया था.