केटीएम ने आयोजित किया स्टंट शो

फोटो है पेज चार परकोलकाता. यूरोपियन रेसिंग लिजेंड केटीएम की ओर से टिकियापाड़ा के पास स्थित बेलिलियस पार्क कंपाउंड में बाइक स्टंट शो का आयोजन किया गया, जहां प्रोफेशनल बाइक स्टंट मैन ने अपने करतब दिखाये. इस मौके पर बजाज ऑटो लिमिटेड, प्रोबाइकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित नंदी ने कहा कि कंपनी की केटीएम ब्रांड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 7:03 PM

फोटो है पेज चार परकोलकाता. यूरोपियन रेसिंग लिजेंड केटीएम की ओर से टिकियापाड़ा के पास स्थित बेलिलियस पार्क कंपाउंड में बाइक स्टंट शो का आयोजन किया गया, जहां प्रोफेशनल बाइक स्टंट मैन ने अपने करतब दिखाये. इस मौके पर बजाज ऑटो लिमिटेड, प्रोबाइकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित नंदी ने कहा कि कंपनी की केटीएम ब्रांड रेसिंग बाइक को ग्राहकों ने काफी पसंद किया है. बाइक स्टंट मैन ने यहां केटीएम ड्यूक रेंज के बाइक पर अपने स्टंट दिखाये. इससे पहले देश के अन्य शहर जैसे जयपुर, जोधपुर, कोटा, सूरत, मेरठ, जम्मू, बरेली, गाजियाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, इंदौर, नोएडा में इस स्टंट का आयोजन किया जा चुका है.