कोलकाता : दमदम सेंट्रल जेल में एक कैदी ने रविवार को फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. मृतक का नाम संजीव मिस्त्री (24) बताया गया है. हथियार रखने के मामले में कोर्ट ने उसे दोषी पाया था. वह दमदम सेंट्रल जेल में सजा काट कर रहा था. जेल सूत्रों के मुताबिक, वह रविवार अपराह्न तीन बजे फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. जेल के अधिकारियों ने बताया कि उसने कंबल फाड़ कर खुदकुशी की है. दमदम थाना की पुलिस ने उसका शव बरामद किया. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने मानसिक हताशा के वजह खुदकुशी करने की आशंका जतायी है. वह न्यूटाउन इलाके का रहनेवाला था.
दमदम सेंट्रल जेल में कैदी ने की खुदकुशी
कोलकाता : दमदम सेंट्रल जेल में एक कैदी ने रविवार को फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. मृतक का नाम संजीव मिस्त्री (24) बताया गया है. हथियार रखने के मामले में कोर्ट ने उसे दोषी पाया था. वह दमदम सेंट्रल जेल में सजा काट कर रहा था. जेल सूत्रों के मुताबिक, वह रविवार अपराह्न तीन […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है