कोल इंडिया में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन

फोटो पेज चार. विज्ञापनकोलकाता. कोल इंडिया के रोहिणी आवासीय परिसर, उल्टाडांगा में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आमंत्रित कवियों ने अपनी हास्य कविताओं से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. इस अवसर पर पद्मश्री सुरेंद्र दूबे, कुमार बृजेंद्र, अशोक सुंदररानी, डॉ अनिल चौबे, डॉ कृष्णकांत अग्निहोत्री व रचना तिवारी उपस्थित थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 8:03 PM

फोटो पेज चार. विज्ञापनकोलकाता. कोल इंडिया के रोहिणी आवासीय परिसर, उल्टाडांगा में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आमंत्रित कवियों ने अपनी हास्य कविताओं से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. इस अवसर पर पद्मश्री सुरेंद्र दूबे, कुमार बृजेंद्र, अशोक सुंदररानी, डॉ अनिल चौबे, डॉ कृष्णकांत अग्निहोत्री व रचना तिवारी उपस्थित थे. हास्य कवि सम्मेलन की शुरुआत रचना तिवारी की सरस्वती वंदन से हुई. डॉ अनिल चौबे की कविता- उम्र हुआ 72, धारा लगी 76, बाबा रामदेव और मल्लिका की बैठक, इसलामाबाद में लालू और राबड़ी के भैंस का तबेला आदि कविताओं से उन्होंने खूब वाह-वाही लूटी. रचना तिवारी के गीतों को सुन कर सभी भाव- विभोर हो गये. इसके बाद सुरेंद्र दुबे ेने मंच संभाला और अपने हास-परिहास के माध्यम से श्रोताओं का मन मोह लिया. उन्होंने हास-परिहास के माध्यम से गंभीर किंतु तथ्यपरक व्यंग से लोगों के दिलों को झकझोर दिया- लिखूं तो क्या लिखूं, नेताओं पर पड़ते जूतों की दर्द भरी दास्तान, पति के दो रूप-जोरु का गुलाम और जोरु का बादशाह आदि कविताओं ने लोगों को हंसाने के साथ गहरे तथ्य को उजागर किया. इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) आरमोहन दास, निदेशक एन कुमार, निदेशक (विपणन) बीके सक्सेना तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. कवि सम्मेलन भगवान पांडेय, महाप्रबंधक (रा.भा) के स्वागत भाषण से आरंभ होकर कृष्ण अवतार मिश्र (प्रबंधक (राभा) के धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ.