व्यापक आंदोलन के मूड में युवा कांग्रेस
कोलकाता. सारधा कांड में परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी के बाद इस मुद्दे को लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस तृणमूल सरकार को घेरने का मन बना चुकी है. युवा कांग्रेस सारधा कांड में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व मुकुल राय से भी पूछताछ की मांग पर अड़ी हुई है. प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सुमन पाल […]
कोलकाता. सारधा कांड में परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी के बाद इस मुद्दे को लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस तृणमूल सरकार को घेरने का मन बना चुकी है. युवा कांग्रेस सारधा कांड में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व मुकुल राय से भी पूछताछ की मांग पर अड़ी हुई है. प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सुमन पाल का कहना है कि इस मांग को लेकर युवा कांग्रेस लगातार आंदोलन करेगी. परिवहन मंत्री की गिरफ्तारी के बाद जनता के समक्ष तृणमूल सरकार की छवि सामने आ गयी है. उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री व मुकुल से पूछताछ व सारधा कांड के पीडि़तों के मुआवजे की जल्द व्यवस्था की मांग पूरी नहीं हुई, तो राज्यभर में व्यापक आंदोलन चलाया जायेगा. सोमवार को सीजीओ कांप्लेक्स स्थित सीबीआइ कार्यालय के समक्ष हुए प्रदर्शन के दौरान ही आंदोलन की बात तय कर ली गयी थी, जिसमें अरविंद कोरी, राकेश गुप्ता, मुन्ना सरोज समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
