2500 ‘याेग्य’ बेरोजगार शिक्षकों ने हाइकोर्ट में दायर की याचिका

सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बर्खास्त हुए ‘योग्य’ शिक्षकों के एक धड़े ने कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर कर बताया है कि मुख्य रूप से दो कारणों से वे नयी नियुक्ति प्रक्रिया में भाग नहीं ले पा रहे हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 10, 2025 2:07 AM

कोलकाता. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बर्खास्त हुए ‘योग्य’ शिक्षकों के एक धड़े ने कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर कर बताया है कि मुख्य रूप से दो कारणों से वे नयी नियुक्ति प्रक्रिया में भाग नहीं ले पा रहे हैं. उन्होंने याचिका दायर कर कहा है कि ओबीसी आरक्षण सूची के लंबित रहने और योग्यता अंक न मिलने के कारण वह नयी नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल नहीं हो रहे हैं. योग्य बेरोजगार शिक्षकों ने इन दोनों समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए न्यायमूर्ति सौगत भट्टाचार्य की पीठ में एक मामला दायर किया है. मामले की सुनवाई गुरुवार को होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है