एनसीसी का स्वच्छ भारत अभियान

तमलुक. प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान में पूर्व मेदिनीपुर के एनसीसी के 55 नंबर बटालियन के कैडर उतरे. रविवार को करीब 50 विद्यार्थी तमलुक शहर की सफाई में जुट गये. सूबेदार मेजर पुंचुक रफस्तान के नेतृत्व में यह अभियान चला. इसमें 55 नंबर बटालियन के सूबेदार ईश्वर श्रेष्ठ, नायक सूबेदार रमेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 8:03 PM

तमलुक. प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान में पूर्व मेदिनीपुर के एनसीसी के 55 नंबर बटालियन के कैडर उतरे. रविवार को करीब 50 विद्यार्थी तमलुक शहर की सफाई में जुट गये. सूबेदार मेजर पुंचुक रफस्तान के नेतृत्व में यह अभियान चला. इसमें 55 नंबर बटालियन के सूबेदार ईश्वर श्रेष्ठ, नायक सूबेदार रमेश चंद्र, हवलदार प्रदीप कुमार, नायक सूबेदार सचिंद्र सिंह भी शामिल थे.