कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होने के प्रधानमंत्री के न्योते को स्वीकार कर लिया है, लेकिन साथ ही उन्होंने सियासत में शामिल होने की अफवाहों का खंडन भी किया है. सौरभ फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में है, जहां वह शुक्रवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट की कमेंट्री करेंगे.
एक टीवी चैनल से बात करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा : यह एक नेक काम है. जब मैं ऑस्ट्रेलिया से लौटूंगा, तब मैं यह जानने का प्रयास करूंगा कि स्वच्छ भारत अभियान में कैसे शामिल होते हैं, उसी अनुसार मैं काम करूंगा. दादा और महाराज के नाम से मशहूर सौरव ने कहा कि भारत एक बहुत बड़ा देश है.
बड़ी जनसंख्या के कारण यहां काफी समस्याएं हैं. स्वच्छता बेहद जरूरी है. नरेंद्र मोदी की तालिका में सौरभ गांगुली का नाम शामिल होते ही उनके भविष्य में राजनीति में शामिल होने या भाजपा के लिए मन में सकारात्मक सोच होने की खबरों का बाजार गर्म है.
भाजपा से उनकी बढ़ती नजदीकी के बारे में पूछे जाने पर सौरव ने कहा कि वह पहले भी कह चुके हैं कि उनकी राजनीति में रुचि नहीं है और आज भी अपनी उस सोच पर कायम हैं. गौरतलब है कि सौरभ और भाजपा के बीच बढ़ती नजदीकी की खबर नयी नहीं है. लोकसभा चुनाव के समय उनके भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की खबर भी आयी थी, जिसका सौरव ने खंडन किया था. गौरतलब है कि गुरुवार को अपने चुनाव क्षेत्र वाराणसी में एक सभा को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व आइपीएस किरण बेदी, सौरव गांगुली, नृत्यांगना सोनल मानसिंह, नगालैंड के राज्यपाल पीबी आचार्य, कॉमेडियन कपिल शर्मा, इनाडू ग्रुप, अरुण पुरी और इंडिया टूडे ग्रुप, इंडियन इंस्टीट््यूूट ऑफ चाटर्ड एकाउंट एवं मुंबई के डब्बा वालों को स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होने के लिए नामित किया है.