वनहुगली में आइएसआइ से सुरक्षा कर्मी का शव मिला

कोलकाता : बारानगर थाना अंतर्गत बनहुगली में आइएसआइ के एक सुरक्षा कर्मी का शव लाइब्रेरी रूम से मिलने से खलबली मच गयी. उक्त सुरक्षा कर्मी का नाम उत्तम घोष (45) बताया गया है. वह सोदपुर के नाटागढ़ का रहनेवाला था. सुबह गेट पर उसे न पाकर कर्मचारियों ने उसकी तलाश आरंभ कर दी. तलाश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 8:03 PM

कोलकाता : बारानगर थाना अंतर्गत बनहुगली में आइएसआइ के एक सुरक्षा कर्मी का शव लाइब्रेरी रूम से मिलने से खलबली मच गयी. उक्त सुरक्षा कर्मी का नाम उत्तम घोष (45) बताया गया है. वह सोदपुर के नाटागढ़ का रहनेवाला था. सुबह गेट पर उसे न पाकर कर्मचारियों ने उसकी तलाश आरंभ कर दी. तलाश के बाद उसे आइएसआइ के लाइब्रेरी में पंखे के बल झूलते हुए अवस्था में पाया गया. घटना की सूचना बरानगर थाना की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने उसे शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का मनाना है कि मानसिक तनाव के वजह से उसने फांसी लगा कर खुदकुशी की है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.