कोलकाता. उत्तर कोलकाता योगा कल्चर एंड मेडिटेशन व लावण्य योगा ट्रेनिंग सेंटर ने इंडियन योगीज के साथ मिल कर राष्ट्रीय योगा चैंपियनशिप का आयोजन करने का फैसला किया है. 27 व 28 दिसंबर को दमदम स्थित रवींद्र भवन में ओपेन नेशनल योगा चैंपियनशिप 2014 का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी सांगठनिक सचिव प्रसून गुप्ता ने दी है. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 900 पुरुष व महिला प्रतिभागी हिस्सा लेंगी. इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाली प्रतिभागी को योगा रत्नम ट्रॉफी के साथ ही 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. इस अवसर पर इंडियन योगीज के सह प्रबंधक सौमेन दास ने बताया कि इस चैंपियनशिप में मलयेशिया, वियतनाम व चीन से भी प्रतिनिधि पहुंचेंगे.
27 व 28 को राष्ट्रीय योगा चैंपियनशिप
कोलकाता. उत्तर कोलकाता योगा कल्चर एंड मेडिटेशन व लावण्य योगा ट्रेनिंग सेंटर ने इंडियन योगीज के साथ मिल कर राष्ट्रीय योगा चैंपियनशिप का आयोजन करने का फैसला किया है. 27 व 28 दिसंबर को दमदम स्थित रवींद्र भवन में ओपेन नेशनल योगा चैंपियनशिप 2014 का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी सांगठनिक सचिव प्रसून गुप्ता ने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है