रास्ता तैयार करने को लेकर संघर्ष

कोलकाता. उत्तर 24 परगना के बशीरहाट में गांव में रास्ता तैयार करने को लेकर हुए संघर्ष में पांच लोग घायल हो गये. उनमें से तीन को बशीरहाट अस्पताल में भरती कराया गया है. थाने में दोनों पक्षों ने एक दूसरे खिलाफ शिकायत की है. हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 10:03 PM

कोलकाता. उत्तर 24 परगना के बशीरहाट में गांव में रास्ता तैयार करने को लेकर हुए संघर्ष में पांच लोग घायल हो गये. उनमें से तीन को बशीरहाट अस्पताल में भरती कराया गया है. थाने में दोनों पक्षों ने एक दूसरे खिलाफ शिकायत की है. हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. बशीरहाट के पीफा पंचायत के बैंकपुकुर गांव की यह घटना है. प्राप्त सूचना के मुताबिक यह विवाद पड़ोसियों के बीच हुआ. हफिजुल मोल्ला के साथ गांव के ही मिराजुल मोल्ला, हमीद मोल्ला के साथ विवाद हो गया. हफिजुल का आरोप है कि उसके खेत पर से मिराजुल व अन्य रास्ता तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं. इसे केंद्र करके ही संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हुई.