बीजिंग. एक निर्माणाधीन सुरंग के धंसने से तकरीबन 21 मजदूर वहां फंस गये हैं. यह घटना शुक्रवार को चीन के पूर्वी प्रांत फूचियान में हुई. बचावकर्मियों ने जानकारी दी कि लोंगयान शहर में एक एक्सप्रेस वे के लिए बनायी जा रही सुरंग के धंसने से उसके 30 मीटर लंबे खंड में 21 कामगार फंस गये हैं. सरकारी समाचार एजंेसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक लगभग 5000 घन मीटर मलबे ने सुरंग को बंद कर दिया है. यह सुरंग फूचियान के शियामेन शहर को चेंगदू से जोड़नेवाले एक्सप्रेस वे का हिस्सा है. चेंगदू चीन के दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत की राजधानी है. कामगारों को खोजने का काम जारी है और अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.
चीन में सुरंग धंसी, 21 कामगार फंसे
बीजिंग. एक निर्माणाधीन सुरंग के धंसने से तकरीबन 21 मजदूर वहां फंस गये हैं. यह घटना शुक्रवार को चीन के पूर्वी प्रांत फूचियान में हुई. बचावकर्मियों ने जानकारी दी कि लोंगयान शहर में एक एक्सप्रेस वे के लिए बनायी जा रही सुरंग के धंसने से उसके 30 मीटर लंबे खंड में 21 कामगार फंस गये […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है