एसबीआइ कोलकाता सर्किल के सीजीएम बने प्रशांत कुमार

कोलकाता. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के कोलकाता सर्किल में मुख्य महा प्रबंधक के पद पर प्रशांत कुमार को नियुक्त किया है. इस पद पर दो दिसंबर से उनकी नियुक्ति मान्य होगी. गौरतलब है कि श्री कुमार ने 1983 में बैंक में पीओ के पद पर नियुक्त हुए थे और तब से बैंक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 9:02 PM

कोलकाता. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के कोलकाता सर्किल में मुख्य महा प्रबंधक के पद पर प्रशांत कुमार को नियुक्त किया है. इस पद पर दो दिसंबर से उनकी नियुक्ति मान्य होगी. गौरतलब है कि श्री कुमार ने 1983 में बैंक में पीओ के पद पर नियुक्त हुए थे और तब से बैंक के विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. कोलकाता सर्किल के सीजीएम के पहले वह बैंक के मुंबई सर्किल में महा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे.