कोलकाता. रोजर फेडरर भले ही दो साल से कोई ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं जीत पाये हैं, इसके बावजूद उनके पूर्व कोच टोनी रोच को यकीन है कि दुनिया के महान टेनिस खिलाडि़यों में से रोजर फेडरर अभी चार- पांच साल और खेल सकते हैं. महानगर आये रोच ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि मानसिक आधार पर बात करें, तो मुझे लगता है कि वह जब तक चाहे, खेल सकता है. यदि शारीरिक आधार पर बात करें, तो मेरा मानना है कि वह बिना किसी परेशानी के चार- पांच साल तक खेल सकता है. ऑस्ट्रेलियायी मूल के रोच से फेडरर के अगला ग्रैंडस्लैम जीतने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर वह अगला ग्रैंडस्लैम जीत सकता है. विंबलडन में उनके पास अच्छा मौका रहेगा. पिछले कुछ ग्रैंडस्लैम में भी वह खिताब के करीब पहुंचा था. वह हमेशा प्रतिद्वंद्वी के लिए चुनौती बना रहेगा. महानगर में जयदीप मुखर्जी टेनिस अकादमी में सात दिन के शिविर के लिए आये रोच ने कहा कि रोजर इस खेल को खेलनेवाला सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. रोजर के साथ काम करना थोडा भिन्न रहा. मैंने रोजर को कड़ा अभ्यास करना सिखाया, ताकि वह अपनी प्रतिभा ही नहीं बल्कि कड़ी मेहनत पर भी भरोसा दिखाये. हमने उसकी दूसरी सर्विस पर काफी काम किया. रोच ने कहा कि फेडरर नैसर्गिक प्रतिभा का धनी है, लेकिन 17 ग्रैंडस्लैम जीत चुके इस स्विस स्टार की सबसे बड़ी खासियत चोटों से बचे रहना है.
चार-पांच साल और खेल सकते हैं फेडरर : पूर्व कोच
कोलकाता. रोजर फेडरर भले ही दो साल से कोई ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं जीत पाये हैं, इसके बावजूद उनके पूर्व कोच टोनी रोच को यकीन है कि दुनिया के महान टेनिस खिलाडि़यों में से रोजर फेडरर अभी चार- पांच साल और खेल सकते हैं. महानगर आये रोच ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है