रांची के नामी कॉन्वेंट स्कूल के खाते से फर्जी चेक के जरिये निकाले 21.93 लाख
झारखंड की राजधानी रांची के एक प्रतिष्ठित कॉन्वेंट स्कूल के बैंक खाते से फर्जी चेक के जरिए 21.93 लाख रुपये निकालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
बैंक की तरफ से हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत
संवाददाता, कोलकाता
झारखंड की राजधानी रांची के एक प्रतिष्ठित कॉन्वेंट स्कूल के बैंक खाते से फर्जी चेक के जरिए 21.93 लाख रुपये निकालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस धोखाधड़ी को लेकर कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाने में संबंधित सरकारी बैंक के चीफ मैनेजर ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बैंक के चीफ मैनेजर ने अपनी शिकायत में बताया कि रांची के उक्त कॉन्वेंट स्कूल के नाम पर बैंक द्वारा जारी किये गये चार असली चेक अभी भी स्कूल प्रबंधन के पास सुरक्षित हैं. इसके बावजूद, जालसाजों ने नकली चेकों का उपयोग कर कोलकाता के स्ट्रैंड रोड स्थित एक बैंक शाखा में धोखाधड़ी को अंजाम दिया.
इन नकली चेकों की मदद से पवन कुमार नामक व्यक्ति के खाते में 21.93 लाख की राशि ट्रांसफर की गयी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जिस व्यक्ति के बैंक खाते में यह राशि ट्रांसफर हुई है, उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
