कोलकाता : कामदुनी कांड के विरोध में शनिवार को वहां के शिक्षक व शिक्षाकर्मियों ने जुलूस निकाला. यह जुलूस कामदुनी स्कूल मैदान से निकाला गया. इसमें बड़ी तादाद में शिक्षक व शिक्षाकर्मियों के विभिन्न संगठनों ने हिस्सा लिया. आरोप है कि जुलूस न निकालने के लिए गांववालों को धमकियां भी मिली थीं.
ByPrabhat Khabar Digital Desk|
कोलकाता : कामदुनी कांड के विरोध में शनिवार को वहां के शिक्षक व शिक्षाकर्मियों ने जुलूस निकाला. यह जुलूस कामदुनी स्कूल मैदान से निकाला गया.
इसमें बड़ी तादाद में शिक्षक व शिक्षाकर्मियों के विभिन्न संगठनों ने हिस्सा लिया. आरोप है कि जुलूस न निकालने के लिए गांववालों को धमकियां भी मिली थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.