विक्टोरिया हाउस के सामने ही होगी भाजपा की सभा, हाइकोर्ट ने नियुक्त किये स्पेशल ऑफिसर

कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट ने आगामी 30 नवंबर को भाजपा की सभा के लिए दो स्पेशल ऑफिसर नियुक्त किये हैं जो विक्टोरिया हाउस के सामने उक्त सभा में दमकल और निगम की शर्तों के पालन के संबंध में नजरदारी करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा के संबंध में अदालत ने टिप्पणी की कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 8:02 PM

कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट ने आगामी 30 नवंबर को भाजपा की सभा के लिए दो स्पेशल ऑफिसर नियुक्त किये हैं जो विक्टोरिया हाउस के सामने उक्त सभा में दमकल और निगम की शर्तों के पालन के संबंध में नजरदारी करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा के संबंध में अदालत ने टिप्पणी की कि सरकार को शर्तों के पालन के संबंध में अडि़यल रवैया नहीं अपनाना चाहिए. हाइकोर्ट के न्यायाधीश देवांशु बसाक ने दमकल के महानिदेशक तथा कोलकाता नगर निगम के संयुक्त आयुक्त (विकास) को बतौर स्पेशल ऑफिसर नियुक्त किया है और कोलकाता पुलिस आयुक्त को नियमों के पालन को सुनिश्चित कराने के लिए उपयुक्त पुलिस अधिकारी नियुक्त करने के लिए कहा है. अदालत ने विक्टोरिया हाउस के दोनों ओर 20 मीटर की जगह खाली रखने के नियमों के संबंध में कह कि यह अनिवार्य नहीं है अऔर अधिकारियों को इस संबंध में उचित फैसला करना चाहिए. भाजपा द्वारा दायर याचिका की निष्पत्ति करते हुए न्यायाधीश ने शनिवार को सुबह 10.30 बजे सभा स्थल पर जाने को कहा है साथ ही याचिकाकर्ताओं (भाजपा) को दो प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित होने के लिए कहा है. टेक्नीशियंस की मदद इस संबंध में ली जा सकती है. अदालत में जज ने सरकार पक्ष से सवाल किया था कि क्या हर सभा के लिए इतने ही शर्तें लागू होते हैं. भाजपा ने सभी शर्तों को मानने का वादा किया है.