फोटोकोलकाता. वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार डॉ रुक्म त्रिपाठी की स्मृति में बुधवार को जनसंसार सभागार में शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा की अध्यक्षता साहित्यकार गीतेश शर्मा ने की. स्मृति सभा में प्रेम कपूर, राज मिठौलिया, सुशील पांजा, विष्णु देव मिश्र, कुसुन जैन, सुरेश साव, अरुण सिंह, रवि प्रताप सिंह, अरविंद कुमार, आनंद प्रसाद, राजेश त्रिपाठी, अवधेश त्रिपाठी, जितेंद्र जितांशु, सेराज खान बातिश व अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे.
रुक्म जी की स्मृति में शोकसभा
फोटोकोलकाता. वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार डॉ रुक्म त्रिपाठी की स्मृति में बुधवार को जनसंसार सभागार में शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा की अध्यक्षता साहित्यकार गीतेश शर्मा ने की. स्मृति सभा में प्रेम कपूर, राज मिठौलिया, सुशील पांजा, विष्णु देव मिश्र, कुसुन जैन, सुरेश साव, अरुण सिंह, रवि प्रताप सिंह, अरविंद कुमार, आनंद प्रसाद, राजेश […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है