Narada Sting Operation : सीबीआइ के सामने पेश नहीं हुए भाजपा नेता मुकुल रॉय

कोलकाता : भाजपा नेता मुकुल रॉय शुक्रवार को सीबीआइ के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. उन्होंने इसकी वजह पूर्व निर्धारित व्यस्तताओं को बताया है. एजेंसी के सूत्रों ने यह जानकारी दी. केंद्रीय एजेंसी ने नारद स्टिंग ऑपरेशन के सिलसिले में पूछताछ के लिए रॉय को समन भेजा है. सूत्रों के मुताबिक, पूर्व रेल मंत्री रॉय ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 27, 2019 8:03 PM

कोलकाता : भाजपा नेता मुकुल रॉय शुक्रवार को सीबीआइ के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. उन्होंने इसकी वजह पूर्व निर्धारित व्यस्तताओं को बताया है. एजेंसी के सूत्रों ने यह जानकारी दी. केंद्रीय एजेंसी ने नारद स्टिंग ऑपरेशन के सिलसिले में पूछताछ के लिए रॉय को समन भेजा है.

सूत्रों के मुताबिक, पूर्व रेल मंत्री रॉय ने पेश होने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) से और समय देने की मांग की है. उन्होंने बताया, ‘रॉय ने सीबीआइ को सूचना दी कि पूर्व निर्धारित व्यस्तताओं के चलते वह आज उपस्थित होने में असमर्थ हैं. रॉय को अब शनिवार को जांच दल के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा गया है.’

एजेंसी ने गुरुवार को मामले में वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी एसएमएच मिर्जा को गिरफ्तार किया था. वर्ष 2016 में टेप सामने आने के बाद यह पहली गिरफ्तारी है. वर्ष 2016 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले जारी किये गये फुटेज में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं जैसे दिखने वाले व्यक्ति और मिर्जा एक फर्जी कंपनी को लाभ पहुंचाने के एवज में उसके प्रतिनिधियों से रुपये लेते देखे गये थे.

रॉय उस समय तृणमूल कांग्रेस के सांसद थे और कथित रूप से उन्हें मैथ्यू सैमुअल के साथ बातचीत करते हुए देखा गया था, जिसने वर्ष 2014 में स्टिंग ऑपरेशन करने का दावा किया था. सीबीआइ को अभी भी फुटेज की प्रामाणिकता जांचने के लिए रॉय की आवाज के नमूने की जांच करनी है.

Next Article

Exit mobile version