शोभन चटर्जी व बैशाखी बनर्जी लौटे कोलकाता, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने के बाद राज्य के पूर्व मेयर व दमकलमंत्री शोभन चटर्जी रविवार को दिल्ली से कोलकाता लौटे. रविवार शाम 7.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट में भाजपा समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ दोपहर से ही उनका काफी देर से इंतजार कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2019 5:44 AM

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने के बाद राज्य के पूर्व मेयर व दमकलमंत्री शोभन चटर्जी रविवार को दिल्ली से कोलकाता लौटे. रविवार शाम 7.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट में भाजपा समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ दोपहर से ही उनका काफी देर से इंतजार कर रही थी. गेट से बाहर निकलते ही समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और जय श्री राम के नारे लगाने लगे. शोभन के साथ उनकी महिला मित्र बैशाखी बनर्जी भी मौजूद थी.

एयरपोर्ट में समर्थकों की भारी भीड़ होने के कारण शोभन पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पाये, उन्होंने दो शब्द में सिर्फ इतना कहा कि दिल्ली में भाजपा नेतृत्व ने मुझपर जो भरोसा जताया है, मैं उसपर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.