बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए कोलकाता पुलिस सतर्क
हावड़ा : कोलकाता में सीनियर सिटीजन के साथ बढ़ती आपराधिक वारदातों को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने अब इनसे निपटने को लिए अब और सतर्क रहेगी. यह कहना हैं कोलकाता पुलिस के कमिश्नर अनुज शर्मा का. हावड़ा के पुलिस ट्रेनिग सेंटर आरूपाड़ा में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे.... कोलकाता पुलिस के कमिश्नर अनुज […]
हावड़ा : कोलकाता में सीनियर सिटीजन के साथ बढ़ती आपराधिक वारदातों को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने अब इनसे निपटने को लिए अब और सतर्क रहेगी. यह कहना हैं कोलकाता पुलिस के कमिश्नर अनुज शर्मा का. हावड़ा के पुलिस ट्रेनिग सेंटर आरूपाड़ा में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे.
कोलकाता पुलिस के कमिश्नर अनुज शर्मा से हाल ही में कोलकाता में वृद्ध दंपती या अकेले रह रहे वृद्धों के साथ लूटपाट और संपत्ति के लिए हुई हत्या की घटनाएं घटित होने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महानगर में वृद्ध नागरिकों की सुविधा के लिए बने ‘प्रणाम’ को और सक्रिय करने की जरूरत महसूस होने लगी है.
सभी डीसी को लेकर बैठक हुई है. इसमें तय हुआ कि ‘प्रणाम’ योजना को और सक्रिय किया जायेगा. वृद्ध नागरिकों की सुरक्षा के लिए बने हेल्पलाइन नंबर 983008884 को डॉयल 100 से जोड़ दिया गया है.
