अंगूठी पहनकर बनना चाहता था करोड़पति, चमत्कारी पत्थर खरीदने पहुंचा मालदा फिर…

कोलकाता : चमत्कारी पत्थर को हासिल करने के लिए सोनारपुर से मालदा पहुंचे एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया. उसे उस पत्थर को अंगूठी में पहनने से करोड़पति बन जाने का सपना दिखाया गया था. हालांकि पुलिस की तत्परता से उसे सकुशल मुक्त करा लिया गया. पीड़ित व्यक्ति की पहचान अशोक राय के रूप […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 13, 2019 9:15 AM

कोलकाता : चमत्कारी पत्थर को हासिल करने के लिए सोनारपुर से मालदा पहुंचे एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया. उसे उस पत्थर को अंगूठी में पहनने से करोड़पति बन जाने का सपना दिखाया गया था. हालांकि पुलिस की तत्परता से उसे सकुशल मुक्त करा लिया गया. पीड़ित व्यक्ति की पहचान अशोक राय के रूप में हुई है. वह एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर है. उसका घर दक्षिण 24 परगना अंर्तगत सोनारपुर थाना इलाके के साहेबपाड़ा लिंक रोड में है.

जानकारी के अनुसार, अशोक की पत्नी अपर्णा राय ने शनिवार को सोनारपुर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके पति अशोक राय अपने निवास से गायब हैं. मंगलवार को अपर्णा को विभिन्न मोबाइल नंबरों से कॉल आये, जिसमें आरोपियों ने उससे उसके पति की जिंदगी को बचाने के लिए आठ लाख रुपये की फिरौती की मांग की गयी. पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल का टॉवर लोकेशन का पता लगाया. इसके बाद बारुईपुर के पुलिस अधीक्षक रसीद मुनीर खान के निर्देश पर पीड़ित की पत्नी व दो जांच अधिकारी सहित एक टीम मालदा पहुंची, जहां मालदा जीआरपीएस क्षेत्र में दो संदिग्ध व्यक्तियों का पीछा करने के बाद पुलिस ने पीड़ित अशोक राय को खोज निकाला.

साथ ही उसे अगवा करनेवाले दो आरोपियों को इंग्लिश बाजार थाना के अधिकार क्षेत्र से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि कालीचक के दो अन्य अपराधी भी इसमें शामिल हैं. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन वे भाग गये. पीड़ित व्यक्ति अशोक राय के बयान से पता चला कि वह शनिवार को एक विशेष तरह के पत्थर वाली अंगूठी खरीदने के लिए मालदा गया था, जिससे वह जल्द करोड़पति बन जाये. जब वह कालियाचक थाना के तहत दक्षिण देबीपुर पहुंचा, तब पत्थर विक्रेता ने उसे रोक लिया और मारपीट की और उसकी पत्नी से फिरौती की मांग की.

Next Article

Exit mobile version