कोलकाता : ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी का संदेश देता है अलीपुर हॉर्टिकल्चर : मेयर
कोलकाता : महानगर के मध्य स्थित अलीपुर हॉर्टिकल्चर सोसाइटी का यह मनोरम उद्यान ‘ग्रीनसिटी, क्लीन सिटी’ का संदेश देता है यहां जिस तरह से बागवानी को प्राेत्साहित करने का कार्य पिछले 200 सालों से अनवरत किया जा रहा है, वह प्रशंसनीय है. ये बातें कोलकाता नगर निगम के मेयर व शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम […]
कोलकाता : महानगर के मध्य स्थित अलीपुर हॉर्टिकल्चर सोसाइटी का यह मनोरम उद्यान ‘ग्रीनसिटी, क्लीन सिटी’ का संदेश देता है यहां जिस तरह से बागवानी को प्राेत्साहित करने का कार्य पिछले 200 सालों से अनवरत किया जा रहा है, वह प्रशंसनीय है. ये बातें कोलकाता नगर निगम के मेयर व शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने 192वें फ्लावर शो के उद्घाटन के अवसर पर कहीं. उन्होंने कहा कि वह यहां बचपन से ही आते रहे हैं.
यहां की हरियाली व बगीचों की सुंदरता के वह कायल हैं. मंत्री ने इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रूस के उच्चायुक्त एलेक्सी इदुमकीन व थाइलैंड की उच्चायुक्त सिविया शांतिपिटिक को भी उनके देशाें के फूलों व फलों के उगाने की तकनीक को सांझा करने की अपील की. 200 साल पुराने इस एग्रीकल्चर सोसाइटी की स्थापना ब्रिटिश विद्वान विलियम कैरी ने वर्ष 1820 में की थी. उसके बाद 1828 से यहां लगातार फ्लावर शो आयोजित किया जा रहा है.
करीब 23 एकड़ में महानगर के बीचोबीच स्थित यह बाग अपनी अनुपम सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. यहा आनेवाले विशिष्ट अतिथियों में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम भी शामिल हैं. इस अवसर पर भारत चेंबर के अध्यक्ष सीताराम शर्मा, श्रेई समूह के निदेशक सुनील कानोरिया, केवेंटर समूह के निदेशक महेंद्र जालान, आरएन रुस्तगी, टॉलीवुड अभिनेत्री प्राणो मित्रा आदि उपस्थित थे. यह फ्लावर शो 17 फरवरी तक चलेगा जो शाम 7 बजे तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा.
