डीआरआई ने बांग्लादेश से लाये दुर्लभ पक्षी पकड़े

कोलकाता : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दुर्लभ पक्षियों को बरामद किया है, जिन्हें तस्करी कर बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल लाया गया था. एजेंसी ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने कोलकाता के समीप कल्याणी एक्सप्रेसवे पर एक स्थान पर वाहन को पकड़ा तथा उसमें से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 2:11 AM
कोलकाता : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दुर्लभ पक्षियों को बरामद किया है, जिन्हें तस्करी कर बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल लाया गया था. एजेंसी ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने कोलकाता के समीप कल्याणी एक्सप्रेसवे पर एक स्थान पर वाहन को पकड़ा तथा उसमें से तीन लाल और नीले रंग के मकाओ, तीन एक्लेक्टस तोते, आठ पिग्मी फाल्कन तथा सात सफेद बतख बरामद किये.
बयान में कहा गया है कि पक्षियों को कार के पिछले हिस्से में प्लास्टिक के थैले में बुरी तरह भरकर रखा गया था. इसमें कहा गया है कि इन पक्षियों को उत्तर 24 परगना जिले में भारत – बांग्ला सीमा के जरिए बांग्लादेश से देश में गैरकानूनी तरीके से लाया गया था. डीआरआई ने चिड़ियाघर को ये पक्षी सौंप दिये.