नर्सरी की छात्रा से यौन शोषण, शिक्षक गिरफ्तार
आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन... शिकायत के बाद शिक्षक ने थाना में किया सरेंडर खड़दह थाना क्षेत्र की घटना कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह थाना क्षेत्र स्थित पातुलिया बाजार इलाके में नर्सरी कक्षा की एक छात्रा का यौन शोषण करने के आरोप में पुलिस ने एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है. आरोपी […]
आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन
शिकायत के बाद शिक्षक ने थाना में किया सरेंडर
खड़दह थाना क्षेत्र की घटना
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह थाना क्षेत्र स्थित पातुलिया बाजार इलाके में नर्सरी कक्षा की एक छात्रा का यौन शोषण करने के आरोप में पुलिस ने एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम तरुण कांति घोष (62) है. पीड़िता की उम्र चार साल की है. बताया जा रहा है कि यह घटना 15 दिन पहले की है. घटना के बाद से छात्रा स्कूल नहीं जा रही थी. घरवालों ने जब उसे जबरन स्कूल भेजा, तो दूसरे दिन उसने पूरी बात बतायी. इसके बाद छात्रा के घरवाले और स्थानीय लोग स्कूल पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. काफी देर तक प्रदर्शन करने के बाद प्रधानाध्यापक की मदद से ही अभिभावकों ने थाना जाकर शिकायत दर्ज करायी. इसकी जानकारी मिलने पर आरोपी शिक्षक ने मंगलवार को थाना में सरेंडर कर दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
