चालक ने फुटपाथ पर चढ़ा दी बस
कोलकाता : खतरनाक तरीके व लापरवाही से बस चला रहे एक बस चालक को यात्रियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. है. घटना जोड़ासांको थानाअंतर्गत कॉलेज स्ट्रीट मार्केट के पास गुरुवार शाम की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक 78/1 रूट की एक बस का चालक काफी तेज गति से खतरनाक तरीके से बस चला रहा था.
कुछ यात्रियों ने इसका विरोध किया तो चालक और भड़क गया और और भी तेज गति से बस चलाने लगा. इसके बाद यात्रियों ने शोर मचाकर बस को रोका, इतने में चालक नियंत्रण खोकर बस कॉलेज स्ट्रीट मार्केट के पास फुटपाथ पर बस चढ़ा दी. इधर खबर पाकर जोड़ासांको थाने की पुलिस वहां पहुंची और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया है.