गंगा सागर में लाखों तीर्थयात्रियों पर नजर रखेंगे 500 सीसीटीवी

सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बाबूघाट और सागर द्वीप के बीच गंगा सागर मेला मार्ग पर 500 सीसीटीवी नजर रखेंगे. दक्षिण 24 परगना जिले के मजिस्ट्रेट वाई रत्नाकर राव ने यह जानकारी दी.... मजिस्ट्रेट ने बताया कि राज्य सरकार ने छह दिन तक चलने वाले मेले में सुरक्षा इंतजामों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2017 10:53 AM

सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बाबूघाट और सागर द्वीप के बीच गंगा सागर मेला मार्ग पर 500 सीसीटीवी नजर रखेंगे. दक्षिण 24 परगना जिले के मजिस्ट्रेट वाई रत्नाकर राव ने यह जानकारी दी.

मजिस्ट्रेट ने बताया कि राज्य सरकार ने छह दिन तक चलने वाले मेले में सुरक्षा इंतजामों के तहत पहली बार बाबूघाट और सागर द्वीप के बीच गंगा सागर मेला मार्ग पर 500 सीसीटीवी लगाने का फैसला किया है. मेला 10 जनवरी से शुरू होगा.

मजिस्ट्रेट ने कहा कि द्वीप पर तीर्थयात्रियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बड़े नियंत्रण कक्ष तीर्थ साथी की स्थापना की गयी है. लाखों हिंदू तीर्थयात्री हर साल यहां 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा और बंगाल की खाड़ी के संगम में पवित्र स्नान के लिए एकत्र होते हैं.