राज्य में पहली बार रिवर कार्निवल का आयोजन करेगी राज्य सरकार, मिलेनियम पार्क में आठ से होगा रिवर कार्निवल

कोलकाता. दुर्गापूजा कार्निवल के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने इस वर्ष से रिवर कार्निवल का आयोजन करने का फैसला किया है. महानगर में मिलेनियम पार्क के पास नदी के किनारे पश्चिम बंगाल सरकार के सूचना व संस्कृति विभाग और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्निवल का आयोजन किया जायेगा. ... जानकारी के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 10:51 AM
कोलकाता. दुर्गापूजा कार्निवल के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने इस वर्ष से रिवर कार्निवल का आयोजन करने का फैसला किया है. महानगर में मिलेनियम पार्क के पास नदी के किनारे पश्चिम बंगाल सरकार के सूचना व संस्कृति विभाग और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्निवल का आयोजन किया जायेगा.

जानकारी के अनुसार, महानगर में पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पहली बार वाराणसी व हरिद्वार की तर्ज पर एक विशेष गंगा महाआरती आयोजित की जायेगी और उसके बाद विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे.

बताया जाता है कि देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा रिवर कार्निवल का आयोजन किया जायेगा, इस तीन दिवसीय कार्निवल में पश्चिम बंगाल के लोकगीत कलाकार, बाउल गान, छऊ नाच के साथ-साथ जंगलमहल क्षेत्र की आदिवासी नाच भी मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. इस संबंध में राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ यहां विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल भी लगाये जायेंगे और साथ ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से हस्त-शिल्प कलाकार अपने उत्पादों को लेकर भी स्टॉल लगायेंगे.