कोलकाता में 14 करोड़ की कोकीन के साथ बोलिवियन महिला गिरफ्तार

कोलकाता: नारकोटिस्क कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने दमदम नेताजी सुभाष चंद्रबोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बुधवार सुबह 14 करोड़ की कोकीन संग एक बोलिवियन महिला नागरिक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला का नाम साउकेडो चाओ एनी (45) है. उसके पास से जब्त कोकीन का वजन दो किलो है. एनसीबी के कोलकाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 5:51 PM

कोलकाता: नारकोटिस्क कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने दमदम नेताजी सुभाष चंद्रबोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बुधवार सुबह 14 करोड़ की कोकीन संग एक बोलिवियन महिला नागरिक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला का नाम साउकेडो चाओ एनी (45) है. उसके पास से जब्त कोकीन का वजन दो किलो है. एनसीबी के कोलकाता जोनल यूनिट के निदेशक दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार महिला ट्रॉली बैग में बैग को पकड़ने के हैंडल के पास गुप्त जगह में यह कोकीन छिपा कर ला रही थी.

यात्रियों के सामान की जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने एयरपोर्ट में उस बोलिवियन महिला को पकड़ा. वह एमिरेट्स की फ्लाइट से ब्राजील के साओ पालो से दुबई होते हुए दमदम नेताजी सुभाष चंद्रबोसअंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आयी थी. उसके पास से जब्त कोकीन प्योरिटी के मामले में 93 प्रतिशत शुद्ध है. वह कोलकाता में किसे इतने भारी परिमाण में कोकीन की सप्लाई करने आयी थी, इस बारे में उससे पूछताछ हो रही है.