आवारा कुत्तों की होगी नसबंदी

कोलकाता. राज्य के पशुपालन विभाग के निर्देश पर अब महानगर में आवारा कुत्तों की नसबंदी की जायेगी. विभाग के निर्देश पर कैंप लगा कर इस अभियान को चलाया जायेगा. विभाग के निर्देश के अनुसार हर वार्ड में करीब 50 कुत्तों की नसबंदी की जायेगी तथा इन्हें वैक्सीन दिया जायेगा. यह जानकारी निगम के मेयर इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 9:36 AM
कोलकाता. राज्य के पशुपालन विभाग के निर्देश पर अब महानगर में आवारा कुत्तों की नसबंदी की जायेगी. विभाग के निर्देश पर कैंप लगा कर इस अभियान को चलाया जायेगा. विभाग के निर्देश के अनुसार हर वार्ड में करीब 50 कुत्तों की नसबंदी की जायेगी तथा इन्हें वैक्सीन दिया जायेगा. यह जानकारी निगम के मेयर इन काउंसिल के सदस्य अतिन घोष ने दी.

उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए कुछ सरकारी व निजी एनजीओ सहित वेटरनेरी मेडिकल कॉलेज की मदद ली जायेगी.पूजा के बाद इस कार्य को शुरू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एंटी रैबिस इंजेक्शन देने के लिए महानगर में 16 सेंटर हैं. इन सेंटरों से गत 2011 से अब तक 30 हजार लोगों को यह इंजेक्शन दिया गया.