प्रेसिडेंसी जेल अस्पताल भेजे गये कर्णन

कोलकाता. पूर्व न्यायाधीश सीएस कर्णन को सरकारी एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्हें प्रेसिडेंसी सुधार गृह (जेल) अस्पताल ले जाया गया. ऐसा उनके स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद किया गया है. एसएसकेएम अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और हमने उन्हें अस्पताल से छुट्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2017 11:03 AM
कोलकाता. पूर्व न्यायाधीश सीएस कर्णन को सरकारी एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्हें प्रेसिडेंसी सुधार गृह (जेल) अस्पताल ले जाया गया. ऐसा उनके स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद किया गया है. एसएसकेएम अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और हमने उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने का निर्णय लिया. हालांकि उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखे जाने की जरूरत है.

पूर्व न्यायाधीश सीएस कर्णन को बीती रात एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. छाती में दर्द और बैचेनी की शिकायत के बाद उन्हें 22 जून को अस्पताल में भरती कराया गया था. सुधार गृह के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह इस समय प्रेसिडेंसी सुधार गृह अस्पताल में हैं. डॉक्टर उन पर नजर रख रहे हैं.

उच्चतम न्यायालय ने नौ मई को उन्हें न्यायालय की अवमानना के अपराध में छह महीने जेल की सजा सुनायी थी. उच्चतम न्यायालय की सात सदस्यीय पीठ ने अपनी टिप्पणियों से अदालत की अवमानना करने का दोषी ठहराया था. वह इस महीने की शुरुआत में सेवानिवृत्त हो गये थे.