हुगली : नकली दवा के कारोबार का भंडाफोड़, उपकरण व स्टीकर बरामद

हुगली :एक शिकायत के आधार पर तलाशी अभियान चलाकर पुलिस भारी परिमाण में नकली दवा और दवा बनाने के उपकरण व स्टीकर बरामद किया है. डानकुनी थाना के प्रभारी प्रदीप दा ने दिल्ली रोड चौमाथा इलाके से यह जब्त किया है. पुलिस की गश्ती दल ने यहां से एक टाटा 407 गाडी जब्त किया है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 6, 2017 9:03 PM

हुगली :एक शिकायत के आधार पर तलाशी अभियान चलाकर पुलिस भारी परिमाण में नकली दवा और दवा बनाने के उपकरण व स्टीकर बरामद किया है. डानकुनी थाना के प्रभारी प्रदीप दा ने दिल्ली रोड चौमाथा इलाके से यह जब्त किया है. पुलिस की गश्ती दल ने यहां से एक टाटा 407 गाडी जब्त किया है. उस वाहन से आठ पेटी दवा बरामद हुआ है. एक पेटी में 48 दवा की बोतलें हैं. इसके अलावा चार हजार स्टीकर है. एक जार में एक हजार लीटर तरल दवा है. इस मामले में पुलिस रिसड़ा बाघ खाल के देवी प्रसाद राय नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. नकली दवाओ को लेकर अनुसंधान इनमेस्टीगेड एण्ड सिक्युरिटी प्राइवेट लिमटेड ने डानकुनी थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. जानकारी के अनुसार, एलोकम और फ्रीजर नामक दो दवा कंपनी की दवा का नकल तैयार किया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version