24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : खड़गपुर में कलाइकुंडा वायुसेना का लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, पाइलट सुरक्षित

वायुसेना का युद्ध विमान क्रैश होने से एक दिन पहले अभ्यास के दौरान कुलाइकुंडा वायुसेना का बम गलत टारगेट में गिरने से बिजली के टावर से तार टूटने की घटना घटी थी. हालांकि कलाइकुंडा वायुसेना के अधिकारी कुछ भी विस्तार से कहने से इंकार कर रहे है.

खड़गपुर, जितेश बोरकर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला के सुखनीबासा दियासा गांव में अभ्यास के दौरान कलाइकुंडा वायुसेना (Air Force) सेना का लड़ाकू विमान क्रैश हो गया. क्रैश होने के बाद लड़ाकू विमान का क्षतिग्रस्त हिस्सा एक खेत में जा गिरा. वायुसेना के दोनों पायलट पैराशूट की मदद से बच गए. घटना स्थल पर वायुसेना का एक हेलीकाप्टर भी पहुंचा.घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है.घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त युद्ध विमान को देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों के अनुसार घटना मंगलवार को दोपहर तीन से साढ़े बजे के बीच घटी.

बम गिरने से खेत में बन गया था गड्ढा

अचानक इलाके में जोरदार आवाज हुइ और आसमान से युद्ध विमान खेत में गिरा. दोनों पायलट भी पैराशूट के जरिए खेत में कूदकर अपने अपने प्राणों की रक्षा की. बताया जा रहा है कि कलाइकुड़ा वायुसेना का युद्ध विमान अभ्यास करने के दौरान क्रैश हो गया. हालांकि इस बारे में कलाइकुंडा वायुसेना के अधिकारी कुछ भी विस्तार से कहने से इंकार कर रहे है. मालूम हो कि युद्ध विमान क्रैश होने से ठीक एक दिन पहले अर्थात सोमवार को झाड़ग्राम जिला के चामटीडांगा इलाके में अभ्यास के दौरान गलत टारगेट में बम फेंक देने बिजली के हाइ टेंशन टावर से बिजली का तार टूट गया था और बम गिरने से खेत में गड्ढा हो गया था.

Also Read: Mahindra अब IAF के लिए बनाएगी मल्टी-मिशन विमान, ब्राजील की कंपनी के साथ किया समझौता
बम गिरा वह फायरिंग रेंज के अंदर है

जिस स्थान पर बम गिरा वह फायरिंग रेंज के अंदर है. इसलिए कोई घायल नहीं हुआ. हालांकि, कई ग्रामीणों का धान जल गया. इस घटना के अगले दिन पूरा युद्धक विमान खड़गपुर के धान के खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

Also Read: Mamata Banerjee : संदेशखली कांड को लेकर बोलीं ममता बनर्जी,राज्य सरकार उठा रही उचित कदम,राज्यपाल पर किया कटाक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें