बंगाल में 30+30=100, 60 सीटों की वोटिंग के बाद 100 पर जीत का दावा, छह चरणों का बाकी मतदान

Bengal Chunav 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दो चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है. दोनों चरणों में 60 सीटों पर वोटिंग हुई है. इसके बाद नेताओं ने अजब-गज़ब दावे कर डाले हैं. कहने का मतलब है कि दोनों चरणों में 60 सीटों पर वोटिंग हुई और 100 सीटों पर जीत के दावे किए जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2021 4:31 PM

Bengal Chunav 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दो चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है. दोनों चरणों में 60 सीटों पर वोटिंग हुई है. इसके बाद नेताओं ने अजब-गज़ब दावे कर डाले हैं. कहने का मतलब है कि दोनों चरणों में 60 सीटों पर वोटिंग हुई और 100 सीटों पर जीत के दावे किए जा रहे हैं.

अगर पहले चरण की बात करें तो 27 मार्च को 5 जिलों की 30 सीटों और 1 अप्रैल को 4 जिलों की 30 सीटों पर वोटिंग संपन्न हो चुकी है. दोनों चरणों की वोटिंग के बाद बीजेपी ने 60 में से 50 सीट जीतने का दावा किया है. दूसरी तरफ टीएमसी की तरफ से भी ऐसा ही दावा किया गया है. जवाब 2 मई को सामने आएगा.

Also Read: अब गिरिराज सिंह की ममता को चुनाव लड़ने की चुनौती, ‘समगोत्री’ का हवाला देकर पूछा- कहां जाएंगी दीदी?
बंगाल में गड़बड़ा जाएगा आपके मैथ का ज्ञान

आज और आगे भी आपको 30 + 30 का रिजल्ट 60 मिलेगा. लेकिन, पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव में सारे गणित के फॉर्मूले फेल हो चुके हैं. दोनों चरणों के चुनाव की वोटिंग के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि बीजेपी को क्लीन स्वीप मिली है. दोनों चरणों में बीजेपी 50 सीट जीतने जा रही है.

दूसरी तरफ टीएमसी सुप्रीमो और नंदीग्राम सीट से कैंडिडेट ममता बनर्जी ने भी ऐसा ही दावा किया है. ममता बनर्जी के मुताबिक टीएमसी की दोनों चरणों में 50 सीटों पर जीत पक्की है. हालांकि, अभी भी छह चरणों का मतदान बाकी है और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के परिणाम दो मई को निकलने वाले हैं.

टीएमसी और बीजेपी का एक जैसा दावा…

कालचीनी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को एक सभा को संबोधित किया. इसमें अमित शाह ने दावा किया बीजेपी पहले दो चरण में क्लीन स्वीप करेगी. अमित शाह ने आगे कहा कि हम 60 सीटों के चुनाव में 50 पर जीत दर्ज करने जा रहे हैं. बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. दूसरी तरफ टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भी ऐसा ही दावा किया है. ममता बनर्जी की मानें तो दो चरणों की वोटिंग को देखते हुए टीएमसी को 50 सीटें जीतने का पक्का भरोसा है.

Also Read: अब ‘दीदी’ चलीं ‘बाबा’ की चाल, राहुल गांधी के आसरे चुनाव जीतेंगी ममता? 2019 की तर्ज पर 2021 का प्रचार…
पश्चिम बंगाल में दोनों चरणों में बंपर वोटिंग

बंगाल चुनाव के दोनों चरणों की वोटिंग के बारे में बात करें तो पहले चरण में 5 जिलों की 30 सीटों पर 84 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. जबकि, दूसरे चरण में 4 जिलों की 30 सीटों पर करीब 80 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. दोनों चरणों के बाद दावे भी हैं, उस पर पलटवार भी. कोई जीत के दावे कर रहा है तो कोई दूसरों की हार के दावे में उलझा है. इन सबके बीच बाकी बचे छह चरणों पर नजरें हैं. बंगाल में 29 अप्रैल को आठवें और अंतिम फेज की वोटिंग होगी. इसके बाद 2 मई को रिजल्ट डे पर नतीजे निकलेंगे.

Next Article

Exit mobile version