प्रधान शिक्षक पर छात्रा व दादी से दुर्व्यवहार का आरोप
जामुड़िया शिक्षा चक्र-दो के डाहुका फ्री प्राइमरी स्कूल में शनिवार को तब तनाव फैल गया, जब स्कूल की प्रधान शिक्षक पर पहली कक्षा की छात्रा नूपुर बाउरी और उसकी दादी से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगयाा गया.
जामुड़िया.
जामुड़िया शिक्षा चक्र-दो के डाहुका फ्री प्राइमरी स्कूल में शनिवार को तब तनाव फैल गया, जब स्कूल की प्रधान शिक्षक पर पहली कक्षा की छात्रा नूपुर बाउरी और उसकी दादी से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगयाा गया. बीते एक हफ्ते से बीमार नूपुर अपनी दादी के साथ शनिवार को स्कूल आयी. आरोप है कि स्कूल की प्रधान शिक्षक ने नूपुर की अनुपस्थिति को लेकर उसकी दादी को कथित तौर पर खरी-खोटी सुनायी और बदसलूकी भी की. इससे रोती हुई नूपुर को लेकर उसकी दादी स्कूल से बाहर आ गयी. स्थानीय लोगों के पूछने पर दादी ने सारी घटना बतायी. उसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग स्कूल के सामने जुट गये और विरोध प्रदर्शन करने लगे. सूचना पाते ही जामुड़िया थाने की केंदा फांड़ी की पुलिस वहां पहुंची और स्थिति नियंत्रित की. नूपुर की दादी ने बताया कि उनकी पोती बीमार थी, इसलिए स्कूल नहीं आ पायी आज जब उसकी तबीयत ठीक थी, तो वह उसे लेकर स्कूल आयीं. पर उनकी पूरी बात सुनने के बजाय प्रधान शिक्षक उखड़ गयीं और अभद्रता करने लगीं. उधर, आरोप का स्कूल की प्रधान शिक्षक ने खंडन किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
