बांग्लादेशी युवती का नकली पति छोटन सेन हुआ गिरफ्तार, दो दिनों की पुलिस रिमांड
जालसाजी. अवैध कागजातों के आधार पर बांग्लादेशी युवती का पासपोर्ट बनाने के मामले में हुई कार्रवाई
छोटन अपने चाचा उत्पल सेन और चाची शुभंकरी सेन की बेटी बताकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बांग्लादेशी युवती का बनाया पासपोर्ट
अपनी पत्नी और दो बेटी होते हुए भी बांग्लादेशी युवती का बन गया पति, जांच में हुआ खुलासा कि उत्पल सेन की नहीं है कोई बेटीआसनसोल. अवैध तरीके से भारत में रह रहे बांग्लादेशियों का मामला एकबार पुनः सामने आया. मोयना सेन नामक एक युवती का पासपोर्ट के लिए दूसरी बार वेरिफिकेशन होने पर मामले का खुलासा हुआ कि सालानपुर प्रखंड के देंदुआ इलाके के निवासी उत्पल सेन की बेटी और उनके ही भतीजे छोटन सेन की पत्नी बनाकर जिस युवती के पासपोर्ट के लिए आवेदन किया गया था, वह बांग्लादेशी थी. उत्पल सेन को पता ही नहीं कि मोयना सेन नामक किसी युवती को उनकी बेटी बनाकर पासपोर्ट के लिए फर्जी कागजात तैयार किया गया है. मामले में पुलिस ने मोयना के नकली पति छोटन सेन को गिरफ्तार किया और रविवार को उसे आसनसोल अदालत में पेश किया गया. जांच अधिकारी की अपील पर अदालत ने आरोपी को दो दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. पुलिस मोयना की तलाश कर रही है, सूचना है कि वह बांग्लादेश निकल गयी है. छोटन से पुलिस यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि उसने पासपोर्ट के लिए मोयना का वोटर कार्ड, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज उसने कहां से और कैसे बनवाये? इस काम में और कौन-कौन शामिल है.मोयना रेडलाइट इलाके में करती थी काम, छोटन से हो गया था प्यार
स्थानीय सूत्रों के कुल्टी थाना क्षेत्र में स्थित रेडलाइट एरिया लच्छीपुर में मोयना काम करती थी. छोटन से वह वहीं मिली और प्यार हुआ. छोटन ने उसका पासपोर्ट बनाने में मदद का भरोसा दिया और उसने मदद भी की. जिसके आधार पर पासपोर्ट के लिए आवेदन भी कर दिया गया, लेकिन वह पकड़ा गया और फर्जी दस्तावेजों का खुलासा हुआ.क्या है पूरा मामला?
मोयना सेन नामक युवती ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था. आवेदन में उसने खुद को देंदुआ निवासी उत्पल सेन और शुभंकरी सेन की बेटी तथा उनके ही भतीजे छोटन सेन की पत्नी होने का दस्तावेज जमा किया था. पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए पुलिस अधिकारी आये और सब कुछ सामान्य पाया. इसी दौरान पुलिस को किसी ने सूचना दी कि मोयना सेन बांग्लादेश की रहनेवाली है और फर्जी कागजात के सहारे यहां पासपोर्ट बनवा रही है. जिसमें उसका फर्जी पति छोटन सेन मदद कर रहा है. जिसके बाद पुनः इस मामले की जांच की गयी. मोयना के कथित पिता उत्पल सेन से आकर पुलिस ने मुलाकात किया और पता चला कि उनकी कोई बेटी है ही नहीं. उनके दो बेटे हैं. जिसके बाद आइबी के डीआइओ सुप्रतीक पाल की शिकायत पर सालानपुर थाने में मोयना और छोटन को नामजद आरोपी बनाकर प्राथमिकी दर्ज हुई. पुलिस ने मोयना की तलाश शुरू कर दी, लेकिन वह फरार हो गयी है. छोटन को पुलिस ने पकड़ लिया और रविवार उसे अदालत में चालान किया गया.मोयना के एक और आशिक ने की शिकायत
मोयना के कई आशिक थे, हालांकि मोयना छोटन से प्यार करती थी. जिसे लेकर उसका एक आशिक काफी खफा रहता था. मोयना का जब पासपोर्ट बनाने को लेकर सारी कागजी कार्रवाई पूरी हो गयी और सारे दस्तावेज बन गये तो इसी आशिक ने पुलिस को उसकी सच्चाई बता दी. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आ गयी और कार्रवाई हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
