तृणमूल के जमातियों की भूमिका में बंगाल पुलिस
जिले के पारा विधानसभा क्षेत्र के मउतोड़ फुटबॉल मैदान पर शनिवार को भाजपा की परिवर्तन संकल्प सभा आयोजित हुई, जिसमें लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.
पुरुलिया.
जिले के पारा विधानसभा क्षेत्र के मउतोड़ फुटबॉल मैदान पर शनिवार को भाजपा की परिवर्तन संकल्प सभा आयोजित हुई, जिसमें लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. दोपहर करीब 4:00 बजे राज्य के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी सभा में पहुंचे. सभा के मंच से एसआइआर के बाद हियरिंग और कोलकाता में आइ-पैक के दफ्तर में हुई इडी की रेड एवं इसमें मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप को लेकर राज्य सरकार पर करारा हमला बोला. आरोप लगाया कि बंगाल पुलिस तृणमूल के जमातियों की भूमिका निभा रही है. मंच पर शुभेंदु के साथ सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, जिला भाजपा अध्यक्ष शंकर महतो, जिले के पांच भाजपा विधायक सहित अन्य नेता मौजूद रहे. मंच पर मां बड़ो काली की तस्वीर भेंट कर जिला भाजपा नेतृत्व की ओर से शुभेंदु अधिकारी का स्वागत किया गया. सभा समाप्त होने के बाद शुभेंदु मंच से उतरे और लगभग एक किलोमीटर पैदल चल कर मउतोड़ स्थित मां बड़ा काली मंदिर पहुंचे और विधिवत दर्शन-पूजन किया.तृणमूल और मुख्यमंत्री पर आरोप
सभा को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में जिस तरह मुख्यमंत्री फाइलें छीन रही हैं, वह अपराधपूर्ण कार्य है और केंद्र की संस्थाओं को इस पर दंडात्मक कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी चुनाव आयोग की एसआइआर प्रक्रिया में बाधा पहुंचा रही हैं और बार-बार उसे चुनौती दे रही हैं. कहा कि राज्य की पुलिस तृणमूल के जमातियों की भूमिका निभा रही है. काकद्वीप, राणाघाट, बारासात, कृष्णनगर, रायगंज और मालदा में बड़ी संख्या में हिंदू शरणार्थियों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
आइ-पैक मामला और एजेंसियों की भूमिका
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि आइ-पैक मामले में सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई के लिए आवेदन करना सही कदम है. उन्होंने आरोप लगाया कि इडी की छापेमारी और जांच के दौरान मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने अपराधमूलक कार्य किया. उन्होंने कहा कि कलकत्ता हाइकोर्ट में सुनवाई के दौरान तृणमूल कांग्रेस के लीगल सेल ने अवरोध पैदा किया, जिससे न्यायिक कार्य प्रभावित हुआ. उन्होंने सीबीआइ हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि बरामद लैपटॉप व डिवाइस की जांच होनी चाहिए.पुरुलिया में जीत का किया दावा
एसआईआर को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग स्वतंत्र संस्था है और निष्पक्ष वोटर लिस्ट तैयार कर रही है. उन्होंने दावा किया कि तृणमूल एसआइआर से डर रही है और नकली वोटरों के सहारे चुनाव जीतती रही है. सुवेंदु अधिकारी ने पुरुलिया जिले की नौ विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि सत्ता में आने पर बेरोजगारों को रोजगार, घर-घर पीने का पानी और आवास निर्माण के लिए तीन लाख रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर जिले में उद्योग आएंगे और बेरोजगारी दूर होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
