मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस का अनशन सत्याग्रह
देवेश चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने अब तक जिन योजनाओं का नाम बदला है, उन्हें अंततः खत्म कर दिया गया.
बेनाचिटी स्टील मार्केट पंचमाथा चौराहे पर जिला कांग्रेस का प्रदर्शन दुर्गापुर. केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा योजना का नाम परिवर्तन किये जाने के विरोध में पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस की ओर से रविवार को अनशन सत्याग्रह का आयोजन किया गया. शहर के बेनाचिटी बाजार से सटे स्टील मार्केट पंचमाथा चौराहे पर आयोजित इस भूख हड़ताल कार्यक्रम में जिला और ब्लॉक स्तर के कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए.
कांग्रेस नेताओं की व्यापक मौजूदगी
कार्यक्रम में पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती, प्रदेश कांग्रेस संगठन सचिव एवं जिला पर्यवेक्षक ओम प्रकाश जायसवाल, वरिष्ठ नेता सुदेव रॉय, स्वपन मित्रा, उत्तम रॉय, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष मेघना मन्ना, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौविक मुखर्जी, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, जिला कांग्रेस महासचिव प्रशांत पंडा और देबाशीष विश्वास उपस्थित रहे. इसके अलावा विभिन्न ब्लॉकों के अध्यक्ष रबिन गांगुली, सौमेन बाउरी, अशोक शसमल, पूरब बनर्जी, रबिन मिश्रा, मलय पाल, सुकांत दास, परितोष बाउरी सहित बड़ी संख्या में नेता और समर्थक मौजूद थे.
मनरेगा नाम परिवर्तन पर तीखा हमला
अनशन सत्याग्रह को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती ने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना का नाम बदलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का घोर अपमान किया है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से उन करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिनकी आजीविका वर्षों से मनरेगा पर निर्भर रही है.
योजनाओं को खत्म करने का आरोप
देवेश चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने अब तक जिन योजनाओं का नाम बदला है, उन्हें अंततः खत्म कर दिया गया. उन्होंने यूपीए सरकार के कार्यकाल में देश के विकास और गरीबी उन्मूलन के लिए शुरू की गयी जन-उन्मुख परियोजनाओं का उल्लेख किया. साथ ही मोदी सरकार पर गांधीजी के नाम से जुड़ी मनरेगा योजना को विकृत और कमजोर करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए इसकी कड़ी निंदा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
