पांडवेश्वर : आंगनबाड़ी सेंटर गिराने के कथित आदेश से छिड़ा विवाद

गांव को दूसरी जगह स्थानांतरित कर नया भटमोरा गांव बसाया गया है

By GANESH MAHTO | January 12, 2026 1:26 AM

पांडवेश्वर के पुराने भटमोरा में बयान को लेकर ग्रामीणों का विरोध, जांच शुरू

पांडवेश्वर. पांडवेश्वर ब्लॉक के हरिपुर भाटमोरा गांव स्थित 71 नंबर आंगनवाड़ी सेंटर को लेकर विवाद सामने आया है. गांव को दूसरी जगह स्थानांतरित कर नया भटमोरा गांव बसाया गया है, लेकिन पुराने भटमोरा में अब भी कुछ परिवार रह रहे हैं और वहां आंगनवाड़ी सेंटर संचालित है. इस सेंटर की इंचार्ज मधुमिता चटर्जी हैं.

लिखित बयान से मचा विवाद

पुराने भटमोरा गांव के लोगों ने मीडिया को एक सफेद कागज पर लिखा बयान दिखाया है, जिसमें कथित तौर पर आंगनवाड़ी सेंटर को गिराने का आदेश दिया गया है. ग्रामीणों का दावा है कि उन्हें नये स्थान पर बसाया गया है और वहां नया आइसीडीएस सेंटर भी बनाया गया है, लेकिन पुराने भटमोरा में मौजूद आंगनबाड़ी सेंटर को गिराने की अनुमति किसी आंगनबाड़ी कर्मी को देने का अधिकार नहीं है.

सेवा बंद होने का आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि जब से मधुमिता चटर्जी नये भटमोरा गांव के आंगनवाड़ी सेंटर में गयी हैं, तब से पुराने भटमोरा के सेंटर में बच्चों को पढ़ाने और पोषण आहार देने का काम बंद हो गया है. इसको लेकर ग्रामीणों ने शिकायत भी की है.

पत्रकारों से दुर्व्यवहार का आरोप

शिकायत की सच्चाई जानने के लिए जब पत्रकार नये भटमोरा गांव स्थित आंगनबाड़ी सेंटर पहुंचे और मधुमिता चटर्जी से पक्ष जानने की कोशिश की, तो उन्होंने कथित तौर पर स्थानीय लोगों को बुलाकर पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया. आरोप है कि कैमरा छीनने की भी कोशिश की गयी.

जांच की बात कह रहे अधिकारी

मामले को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि आंगनबाड़ी सेंटर गिराने की कथित अनुमति के पीछे क्या कारण है और मीडिया को परेशान क्यों किया गया. इस संबंध में सीडीपीओ से संपर्क किया गया. उन्होंने कहा कि पूरी घटना जांच का विषय है और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है